वनडे सीरीज में धागा खोलने वाली भारतीय टीम टी 20 में हुई फेल, न्यूजीलैंड ने इतने रनों से जीता पहला मैच

वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम आज टी 20 सीरीज की शुरुआत में कीवी टीम से 21 रन से हार गई। न्यूजीलैंड ने 176 रन बनाकर भारत को 177 रन का लक्षय दिया था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन बना सकीय। हार्दिक पांड्या की अगुआई में उतरी भारतीय टीम रांची में शुरुआत से कुछ ख़ास नहीं कर पा रही थी। टी 20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था।

READ MORE : शाहरुख के बारे में कुछ नहीं जानती थी ये ‘पठान’ एक्ट्रेस, पता चलने पर किया खुलासा

भारतीय बल्लेबाजी आने पर ईशान किशन चार रन बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल सात रन ही बना पाए। वहीँ राहुल त्रिपाठी तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या फिलहाल मैदान पर हैं। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में छक्‍कों की हैट्रिक खाई थी। इस आखिरी ओवर में कुल 27 रन आए जिसके दम पर न्‍यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए।

READ MORE : शाहरुख के बारे में कुछ नहीं जानती थी ये ‘पठान’ एक्ट्रेस, पता चलने पर किया खुलासा

डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सालामी बैटर डवोन कॉनवे ने भी 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। इससे पहले फिन एलन ने न्‍यूजीलैंड की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. और उन्‍होंने 23 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए। वाशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट निकाले। आज युजवेंद्र चहल और पृथ्‍वी शॉ प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं हैं। फिलहाल क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं और खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 64 रन पर 3 विकेट है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]