5 दिन में 2375 क्विंटल गोबर की हुई खरीदी, पखवाड़े भर में रकम होगी जमा

अम्बिकापुर ,07 जनवरी । गोधन न्याय योजना अंतर्गत जिले के 291 गोठानों में 1 जनवरी से 5 जनवरी तक 2375 क्विंटल गोबर ख़रीदी की गई है। पशुपालकां को अतिरिक्त आय के साधन मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा गोधन योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत गोठानों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर बेचने वाले पशुपालकों को हर पखवाड़ा उनके बैंक खाते में राशि जमा कराई जाती है।

जानकरी के अनुसार, अम्बिकापुर जनपद के 41 गोठानों में 248 क्विंटल, लखनपुर के 54 गोठानों में 543 क्विंटल,सीतापुर के31 गोठानां में 257 क्विंटल, बतौली के 35 गोठानां में 280 क्विंटल, उदयपुर के 41 गोठानों में 353 क्विंटल, लुण्ड्रा के 59 गोठानां में 350 क्विंटल, मैनपाट के 28 गोठान में 163 क्विंटल ,नगर निगम अम्बिकापुर के 1 गोठान में 177 क्विंटल तथा नगर पंचायत सीतापुर के 1 गोठान में 5 क्विंटल गोबर ख़रीदी की गई है।