रायपुर, 05 जनवरी। छत्तीसगढ़ में एक डराने वाली खबर आई है जिसमे राज्य में कोरोना के नये वैरिएंट की इंट्री हो गयी है। दो महिला में ओमिक्रान के नये वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। हालांकि राहत की बात ये है कि दोनों महिलाएं अभी स्वस्थ्य हैं और उनके परिवार में भी कोई संक्रमित नहीं है। डॉ सुभाष मिश्रा,संचालक महामारी नियंत्रण ने इस बात की पुष्टि की है। जिनोम सीक्वेंसिंग में 2 मरीजों में वेरिएंट की हुई पुष्टि। रायपुर की दो महिलाओं में ओमिक्रान का वैरिएंट मिला है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि दोनों महिलाएं की ट्रैवल हिस्ट्री है, एक महिला यूके से रायपुर लौटी थी, जबकि दूसरी युवती हैदराबाद से लौटी थी, लिहाजा दोनों के कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि जांच में परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। जिन दो महिलाओं में ओमिक्रान मिला है, वो दोनों भी होम आइसोलेशन में रहने के बाद ठीक हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक यूके लौटी महिला में BF7.2.1 वैरिएंट पाया गया है। हालांकि कांटेक्ट ट्रेसिंग किसी अन्य में कोरोना का लक्षण नहीं पाया जाना, अच्छी खबर है। डॉ सुभाष मिश्रा ने कहा कि चिंता की कोई बात तो नहीं है, लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है।
[metaslider id="347522"]