CG BREAKING : स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया के लिए खरीदे गए सामग्री में हुए भ्रष्टाचार मामले के आरोपी CBI Court में तलब

रायपुर, 05 जनवरी भाजपा शासनकाल में करीब 10 साल पुराने स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया के लिए खरीदे गए सामग्री में हुए भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए गए सभी लोगों को रायपुर के विशेष सीबीआई कोर्ट में तलब किया गया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में आज सीबीआई चार्जशीट प्रस्तुत कर सकती है। जानकारी के अनुसार मामला भाजपा शासनकाल का 2010 स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया के लिए खरीदे गए सामग्री में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई द्वारा की गई।

READ MORE : Bilaspur Crime News : दारू पीकर पत्नी से किया झगड़ा, मायके जाने पर पति ने लगा ली फांसी


इस मामले में धमतरी के अशोक निहचलानी के साथ ही टुटेजा मेडिकल स्टोर के संचालक बिट्टू टुटेजा,रायपुर सलीम मॉडर्न साइंटिफिक रायपुर के साथी मुरली निवासी भाटापारा को सीबीआई द्वारा आरोपी बनाया गया था।

बताया जा रहा है सीबीआई की चार्जशीट में पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीएल अग्रवाल का नाम शामिल किया गया है। सभी आरोपियों को को 5 जनवरी को 10:30 बजे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश पत्र जारी किया गया है। सीबीआई ने सभी को नोटिस जारी कर 5 जनवरी 2023 को सीबीआई विशेष कोर्ट में न्यायाधीश ममता पटेल की अदालत में पेश होने को कहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]