बेशरम रंग और झूमे जो पठान देख सलमान-ऋतिक के ये गाने आए याद, कॉपी है या संयोग?

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे टॉप एक्टर्स वाली फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. बायकॉट के चलन के बीच जब इसका पहला गाना बेशरम रंग आया तो इसमें दीपिका के कपड़े के रंग पर कुछ संगठनों ने आपत्ती जताई. बात बढ़ी तो सड़कों पर विरोध होने लगा. सोशल मीडिया पर भी अभियान चला.

also read :शीघ्र विवाह के नहीं बन रहे योग तो गुरुवार को करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

इन सब हो हल्ला के बीच एक चीज़ पीछे रह गई और वो थी गाना कैसा है और क्रिएटिव नज़रिए से इसे किस तरह देखा जाए. बेशरम रंग और झूमे जो पठान दोनों ही गानों पर धुन चोरी के आरोप लगे. धुन के अलावा भी गाने में काफी कुछ ऐसा है, जिसे देखकर बॉलीवुड के कई गाने याद आ जा रहे हैं. अब ये महज़ एक संयोग है या फिर जानबूझकर कॉपी किया गया है ये कहना तो मुश्किल है.

also read :शीघ्र विवाह के नहीं बन रहे योग तो गुरुवार को करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

बेशरम रंग देखकर कौन से गाने याद आए?
पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर ही सबसे ज्यादा बवाल मचा है. इस गाने पर धन चोरी के आरोप भी लगे. इसके अलावा जब लोगों ने गाना देखा तो उन्हें सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का गाना घुंघरू टूट गए याद आ गया. इन दोनों गानों को अगर एक साथ देखेंगे तो काफी कुछ एक जैसा लगेगा. जैसे गाने की शुरुआत में समंदर के विज़ुअल, बिकिनी पहने एक्ट्रेस, समंदर किनारे पार्टी. दोनों गानों की वाइब्स काफी मिलती जुलती है. गाने के कुछ सीन आपको रेस 2 के गाने ‘पार्टी ऑन माइ माइंड’ की भी याद दिलाएंगे.

also read :-ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल छात्रा की मौत,आगे पढ़ें

स्वैग से स्वागत और झूमे जो पठान
YRF के बैनर तले बनी सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का गाना स्वैग से स्वागत और झूमे जो पठान में अंतर खोज पाना बड़ा मुश्किल है. स्वैग से स्वागत की शुरुआत में सलमान को धीरे धीरे इंट्रोड्यूस किया जाता है और फिर कटरीना दिखाई देती हैं. ऐसा ही कुछ झूमे जो पठान में है. इसमें तो कुछ जगह दीपिका की ड्रेस भी कटरीना से मिलती जुलती दिखेगी.

also read :शीघ्र विवाह के नहीं बन रहे योग तो गुरुवार को करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

इसके अलावा दोनों गाने में भारी भरकम म्यूजिक, सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर और उछलते कूदते लोग दिखाई देते हैं. झूमे जो पठान गाने पर धुन भी चोरी करने का आरोप लगा. लोगों ने इसे सुखविंदर सिंह के ‘कर्म की तलवार’ गाने की कॉपी बताया. पाकिस्तानी सिंगर ने भी इसे अपने 26 साल पुराने गाने की कॉपी बताया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]