लालू यादव को किडनी देने के बाद बेटी रोहिणी का पहला ट्वीट, आप सबकी प्रार्थना काम आयी…

सिंगापुर, 09 दिसम्बर  राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव को अपनी किडनी दान करने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर अपने और पिता के स्वास्थ्य की जानकारी समर्थकों से साझा की है. उन्होंने कहा कि आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है.

रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा कि मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने प्यार और दुआ के लिए समर्थकों को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि बीते सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया गया था. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाई गई है. किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने अपने समर्थकों और प्रसंशकों के लिए 11 सेकेंड का वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.