मैनपुरी फतह के बाद शिवपाल की पार्टी का सपा में विलय, बोले- आज से अखिलेश और हम एक

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन, खासकर मैनपुरी से डिंपल यादव की जीत के साथ एक और बड़ी महत्वपूर्ण सियासी घटना सामने आई है. शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा का अब समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है. इस दौरान अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव एक साथ नजर आए. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज से हम दोनों (PSP और समाजवादी पार्टी) एक हो गए हैं, हम सही समय का इंतज़ार करे थे. अब हमारी गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रहेगा.

दरअसल मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद अखिलेश यादव नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पिता स्व. मुलायम सिंह यादव को नमन किया. इसके बाद वो शिवपाल सिंह यादव के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद दोनों काफी देर तक दोनों नेता कार्यकर्ताओं के बीच बैठे नजर आए.