जन जागरूकता हेतु हुआ सांस्कृतिक आयोजन

रायपुर ,04 दिसम्बर  आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के “जीवन सूचकांक सर्वेक्षण-2022” में फीडबैक देने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. ने युवाओं को जागरूक किया। रायपुर में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले ‘पर्यावरण जागरूकता’ व ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों युवाओं ने अपने शहर की उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए अपना फीडबैक दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, सभापति प्रमोद दुबे, ग्रीन आर्मी के संस्थापक  लक्ष्य चौरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर शहर के थीम सॉन्ग ‘मोर रायपुर-स्वच्छ रायपुर’ की प्रस्तुति के लिए दिव्यांग बालिकाओं को सभी से सराहना मिली। इन बालिकाओं के गाए यह गीत कचरा संकलन हेतु डोर-टू-डोर जाने वाले वाहनों में विगत 5 वर्षों से निरंतर सुने जाते हैं।इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में चिन्हित करने सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील करते हुए स्वच्छ पर्यावरण व उत्कृष्ट जीवन शैली अपनाने की शपथ भी सभी को दिलाई।