रतनपुर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर की गई कार्यवाही किया गया

बिनीत चौहान,बिलासपुर,29 अक्टूबर । दीपावली में जुआ खेलना आम बात है,लेकिन जुआ एक सामाजिक बुराई जिसे खत्म करने के लिए पुलिस हमेशा सजग रहती है, ऐसा मामला शुक्रवार को जरिये मुखबीर श्रीमान उमनि.एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय को सूचना प्राप्त हुआ कि करैहापारा रतनपुर में के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दाॅंव लगाकर ताश के 52 पत्ती से जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी के हमराह मौके पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान से 1 चादर,52 पत्ति ताश,बिजली तार व बल्व नगदी रकम 140000रू 14 नग स्क्रीनटच मोबाईल व 08 नग मो.सा. के साथ आरोपिगण से समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपकएगोविंदएविवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी,सचिन तिवारी का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े :-राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की विकास गाथा

गिरफ्तार आरोपी
’ गिरफ्तार आरोपी – 01. वादिर खान पिता राशीद खान उम्र 45 साल 02. निरंकार तंबोली पिता स्व श्री मानिकलाल तंबोली उम्र 40 वर्ष 03. धमेंद्र पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 43 वर्ष 04. जीत्तू पाटले पिता मुन्नालाल पाटले उम्र 32 वर्ष 05. प्रमोद कुमार कहरा पिता स्व श्री भरतलाल कहरा उम्र 49 वर्ष 06.विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल उम्र 20 साल 07.लक्ष्मी प्रसाद सारथी पिता अंजोरा राम सारथी उम्र 42 साल 08.संकेत तिवारी पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल 09.गोलू राज पिता गणेश प्रसाद गोड उम्र 28 साल 10. सत्यपाल सोनी पिता आर.पी.सोनी उम्र 38 साल 11ण्संजय यादव पिता विजय यादव उम्र 36 साल 12. संजय कुमार पिता मानिक लाल सोनी उम्र 45 साल 13. हकीम मोहम्मद पिता सुअराती मोहम्मद उम्र 42 साल सभी निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]