प्रत्येक वोट कीमती व बहुमूल्य वोट देना स्वस्थ लोकतंत्र हेतु अतिआवश्यक – डॉ. संजय गुप्ता


कोरबा, 04 मई । दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में जाबो अर्थात् जागव वोटर कार्यक्रम जो कि छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम है के अंतर्गत स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की लघु नाटिकाओं के मंचन से वोट के महत्व पर प्रकाश डाला गया । विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने मतदान की ताकत और महत्व को जाना । साथ ही विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने भी मतदान करने एवं लोगों को जागरूक करने का सामूहिक शपथ लिया ।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यदि हमने आज अपने मताधिकार का सही व उचित उपयोग किया तो कल बेशक हम एक भविष्य की कल्पना कर सकते हैं । मतदान ही वह अस्त्र है जो हमारे राष्ट्र में दीमक की तरह व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकता है । जरूरत है तो सिर्फ अपने मताधिकार के सही इस्तेमाल की । डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र से चलने वाले देश के हर एक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि वे मतदान करें । मतदान करके देश को एक ईमानदार व मजबूत सरकार दें । मतदान लोकतंत्र की प्राणवायु है अतः सभी को इसके महत्व के बारे में जानना चाहिए ।