भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने किया स्व बिसाहू दास महंत जी का अपमान, सार्वजनिक रूप से मांगे माफी, नहीं तो करेंगे बहिष्कार: अतुल दास

प्रेस वार्ता: युवा मानिकपुरी विकास समिति ने दी चेतावनी, सभी प्रत्याशियों से की जाति धर्म वर्ग के नाम से बोट बैंक की राजनीति ना करने की अपील

कोरबा,04 मई 2024। स्व. बिसाहू दास महंत जी हमारे छग राज्य के महापुरुष रहे. और महत समाज के पुर्वज समाज के प्रेरणा स्त्रोत आदर्श रहे है, जिसको समस्त छत्तीसगढ़िया समाज भी इनके आदर्श मानती है. अभी कुछ दिन पूर्व न्यूज पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से देखा गया है, कि लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाडेय और डॉ राजीव सिंह भाजपा अध्यक्ष जिला कोरबा के द्वारा हमारे आदरणीय परम श्रदेय बिसाहू दास महंत जी के नाम पर मेडिकल कालेज खोलने के संबंध में बयानबाजी करते हुए उनका अपमान किया गया। जिसे हमारे महत परिवार ओर पनिका समाज घोर निंदा करता है। आगे भविष्य में हमारे पूर्वज स्व. बिसाहू दास जी के नाम से किसी प्रकार की ब्यान बाजी व टीका टिप्पणी ना करे। साथ ही 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से सरोज पांडेय व डॉ राजीव सिंह समाज से माफी मांगे नहीं तो महंत समाज लोकसभा प्रत्याशी का बहिष्कार करेगी। उक्त बात युवा मानिकपुरी विकास समिति के सचिव अतुल दास मानिकपुरी ने शनिवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि सम्मानीय महंत जी को अपमानित करते हुये यहा कहा गया है कि, सम्मानीय स्व प्यारे लाल कंवर जी का नाम लेते हुऐ. कंवर समाज क घोर अपमान किया गया है, ये सब बाते सामने आ रही है, जिसमे छत्तीसगढ में निवासरत महंत समाज और कंवर समाज को आपस मतभेद पैदा करने व लडवाने का प्रयास किया जा रहा है, और आपसी भाईचारा समाजिक सहोद्र को इन लोगो के द्वारा अपनी राजनितिक रोटी सेकने के लिये समाजीक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा । स्व. प्यारे लाल कंवर जी भी छत्तीसगढ़ राज्य के महापुरुष ओर अविभाजीत मध्य प्रदेश राज्य में उप मुख्यमंत्री रहे, जो हमारे लिए गर्व की बात हैं, वो भी छत्तीसगढ समाज के पूर्वज व आदर्श रहै है. दोनों समाज के हमेशा आत्मीय संबंध रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान युवा मानिकपुरी विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा दास महंत, सह सचिव सुनील मानिकपुरी, संगठन प्रभारी फूलदास महंत व गंभीर दास भी मौजूद थे।

जाति, धर्म व वर्ग के नाम से न करें वोट बैंक की राजनीति

युवा मानिकपुरी विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा दास महंत ने कहा कि जितने भी प्रत्याशी उन सभी से निवेदन करते है के जाति धर्म वर्ग के नाम से वोट बैंक की राजनीति ना करे, देश के विकास छत्तीसगढ़ राज्य के विकास, रोजगार महगाई, शिक्षा, हासपीटल सडक विकास इत्यादि विषयों मे को लेकर चुनाव लडे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]