न्याय की मांग लेकर एबीवीपी करेगी एसपी कार्यालय का घेराव

रायगढ़,27सितम्बर। शासकीय किरोड़ीमल स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायगढ़ में चल रही कथित प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर 10 सितंबर  से अभाविप आंदोलनरत थी। इसी दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के ऊपर  हुए जानलेवा हमले में शामिल दोषियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ एबीवीपी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा गया कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर उक्त आंदोलन को दबाने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन जब अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के हित की इस लड़ाई को लड़ने से पीछे नहीं हटे तब सत्ताधारी पार्टी के युवा इकाई NSUI  कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर अपनी गलती छुपाने, प्राचार्य द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज कराई गई। 

इसी कड़ी में दिनांक 20 सितंबर  को महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा परिषद के नगर मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई एवं उन्हें परिसर के बाहर देख लेने की धमकी दी गई। इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस प्रशासन उक्त घटना को एक मूकदर्शक बनकर देखता रहा और दोषियों के विरुद्ध किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करना तो दूर, कुछ करने का विचार भी उन्होंने नहीं किया। जिससे इन तथाकथित छात्र नेताओं का मनोबल और बढ़ गया और उन्होंने दिनांक 22 सितंबर  को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ के नगर मंत्री मनोज अग्रवाल एवं उस समय उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया, जिसमें मनोज अग्रवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओ को गंभीर चोटें आई है। पीड़ित मनोज अग्रवाल द्वारा हमलावर व्यक्तियों की पहचान पुलिस प्रशासन के सम्मुख की गयी परंतु राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक हमलावरों की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की गई। इससे हमलावरों के हौसले और बुलंद ही हो रहे हैं और इस न्याय की लड़ाई को दबाने NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं के घरों में घुस कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस समस्त घटनाक्रम को ध्यान में रखकर प्रशासन की कानों में आवाज डालने दोषियो की तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर 29 सितंबर दिन गुरुवार को पुलिस अधिकक्षक कार्यालय का घेराव करने जा रही है, इस घेराव में पूरे क्षेत्र के युवा शक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित होगी एवं अभाविप कार्यकर्ताओं के न्याय की मांग को बुलंद करेंगे।