अब लोगों को मिलेगी 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड, 1 अक्तूबर को PM मोदी दे सकते हैं 5G सेवाओं की सौगात

नई दिल्ली ,25 सितम्बर। भारत में 5G सेवाओं को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अक्टूबर को 5G सेवाओं की शुरुआत कर सकते हैं। इस संबंधी संचार मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एन.बी.एम.) ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक तौर पर 1 अक्तूबर को भारत में 5G सेवाओं की शुरूआत करेंगे, जब इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आई.एम.सी.) शुरू होगी जो 5G और संबंधित डोमेन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजिज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल सहित सभी शीर्ष दूरसंचार सम्मान आई.एम.सी. के छठे संस्करण में मुख्य भाषण में शामिल होने वाले हैं जो प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 अक्तूबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में आई.टी. मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में दूरसंचार निर्माताओं और अन्य उद्योग हितधारकों की भागीदारी दिखाई देगी।

यह भी पढ़े:-Social Media Viral Video : जब शिक्षक ने स्कूली छात्रा का बैग खंगाला तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला…

सूत्रों के अनुसार सरकार दूरसंचार विभाग (डी.ओ.टी.) और सैल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी.ओ.ए.आई.) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आई.एम.सी. 2022 में रिलायंस, जियो और एयरटैल द्वारा देश में चलाए जा रहे कुछ सफल 5G टैस्टबैंड का प्रदर्शन कर सकती है। लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी। 3जी और 4जी की तरह दूरसंचार कंपनियां भी जल्द ही समर्पित 5G टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेंगी और उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता अपने उपकरणों पर 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं। 5G के लॉन्च के साथ तत्काल टैरिफ युद्ध की संभावना नहीं है, लेकिन यह ‘प्रतिस्पर्धी होगा क्योंकि भारत एक मूल्य-सचेत बाजार बना हुआ है।