कल से शुरू होगी Shardiya Navratri, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri : शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय पवित्र पर्व कल से शुरू हो जाएगा। 26 सितंबर को कलश स्थापित कर मां दुर्गा के प्रथम स्‍वरूप शैलपुत्री की आराधना की जाएगी। वहीं विजयादशमी का पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा।

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन लोग माता की चौकी, अखंड ज्योति व देवी प्रतिमा भी स्थापित करते हैं। नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है।

इस साल 26 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। सोमवार को सुबह 6:11 बजे से 07:51 बजे तक कलश स्थापना किया जा सकता है। वहीं अभिजित मुहूर्त में सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 तक भी कलश स्थापना पूजा की की जा सकती है। इसके अलावा दिन में और भी कई मुहूर्त हैं जिनमें कलश या घटस्थापना की जा सकती है।

26 सितंबर को शुभ मुहूर्त:

ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 AM से 05:23AM तक।
अभिजित मुहूर्त- 11:48AM से 12:36PM तक।
विजय मुहूर्त- 02:13PM से 03:01PM तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:01PM से 06:25PM तक।
अमृत काल 12:11AM, सितम्बर 27 से 01:49 AM तक

इन तारीखों में पड़ेंगे नवरात्रि के 9 दिन

26 सितम्बर – प्रतिपदा, नवरात्रि का पहला दिन
27 सितम्बर – द्वितीया, नवरात्रि का दूसरा दिन
28 सितम्बर – तृतीया, नवरात्रि का तीसरा दिन
29 सितम्बर – चतुर्थी, नवरात्रि का चौथा दिन
30 सितम्बर – पंचमी, नवरात्रि का पांचवां दिन
01 अक्टूबर – षष्ठी नवरात्रि का छठा दिन
02 अक्टूबर – सप्तमी, नवरात्रि का सातवां दिन
03 अक्टूबर – अष्टमी, नवरात्रि का आठवां दिन
04 अक्टूबर – नवमी, नवरात्रि का नवां दिन