पुलिस बल जांजगीर द्वारा रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक तीन घंटे तक सघन वाहन चेकिंग एवं मुसाफिर चेकिंग की गई

जांजगीर-चांपा,25 सितंबर( वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 01 अति.पुलिस अधीक्षक 04 उप पुलिस अधीक्षक, 08 निरीक्षक, उप निरीक्षक 05, सउनि 24, प्र.आर. 33 एवं आर. 85 कुल 161 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहें। विशेष चेकिंग के दौरान 34 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई तथा प्रत्येक वाहन के केबिन, डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान 2 वाहन चालक शराब पीकर पकड़े गये तथा 06 लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पकड़े गये। वाहन चेकिंग के लिए जिला के सीमावर्ती प्वाइंट एवं थाना मुख्यालय को चुना गया था। कुल 46 प्वाइंट चेकिंग बनाये गये थे।


आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कल के रात्रि 11.00 बजे से सुबह 02.00 बजे तक जिला पुलिस बल जांजगीर द्वारा नाकेबंदी कर वाहन एवं मुसाफिरों की सघन चेकिंग मुस्तैदी से की गई। चेकिंग के दौरान आने जाने वाले सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके वाहनों की तलाशी ली गई। विशेष चेकिंग के दौराने 34 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई तथा प्रत्येक वाहन के केबिन, डिक्की एवं व्यक्तिगत तलाशी ली गई। वाहन चेकिंग के लिए जिले में कुल 46 प्वाइंट लगाये गये थे। चेकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सभी को ब्रीफ कर रहे थे तथा स्वयं चेकिंग में शामिल थे। उक्त चेकिंग पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 01 अति.पुलिस अधीक्षक 04 उप पुलिस अधीक्षक, 08 निरीक्षक, उप निरीक्षक 05, सउनि 24, प्र.आर. 33 एवं आर. 85 कुल 161 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें।
उक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक, रतन लाल डांगी, भा.पु.से. के नेतृत्व में बिलासपुर रेज के सभी जिलों में की गई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]