बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत पहुंचाने के कार्य में जुटी जिला प्रशासन और पुलिस….

रायगढ़ । जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच कल रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और एसपी अभिषेक मीना बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया गया । स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की टीम प्रभावित गांवों में में मुनादी कराकर लोगों को चिन्हांकित राहत शिविरों में ठहराने का काम किया गया है। विधायक एवं अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को राहत शिविरों में राशन, खाने पीने के समान, बिजली, दवाईयां एवं मवेशियों के चारे की व्यवस्था के साथ जरूरी दिशा-निर्देश दिए निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अविनाश मिश्रा, एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी सरिया स्थिति पर निगाह रखे हुए है । आज स्थानीय प्रशासन व थाना प्रभारी सरिया अपने स्टाफ के साथ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य वस्तुएं एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया ।