कथक नृत्य में इशिता ने लहराया देश का परचम, दुबई (यूएई) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

कोरबा,16 अगस्त (वेदांत समाचार)।  कोरबा जिले के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 कोरबा एनटीपीसी के कक्षा चौथी में अध्ययनरत छात्रा इशिता कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, कोरबा सहित छत्तीसगढ़ एवं भारत देश का नाम रोशन किया है । विगत 30 मई 2022 को देश के प्रतिष्ठित ”अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ ऑफिशियल पार्टनर ऑफ पुणे” के तत्वावधान में 18वीं कल्चरल फोरम ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट के अंतर्गत संगीत नृत्य की स्पर्धा आयोजित की गई । (प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली संस्था यूनेस्को का ऑफिशियल पार्टनर तथा ग्लोबल कल्चरल ओलंपियाड फाउंडेशन से मान्यता प्राप्त संस्था है) जहां  देशभर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें कत्थक नृत्यांगना में कुमारी इशिता कश्यप ने ”माइनर ग्रुप” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।  प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही आयोजक संस्था ने इन्हें 13 से 16 अगस्त को दुबई में आयोजित 10 वीं ”कल्चरल फोरम ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट” प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।  उन्होंने यह आमंत्रण स्वीकार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया एवं यहाँ भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।  इशिता की माता श्रीमती अनीता कश्यप एवं पिता श्री रघुनंदन कश्यप ने बचपन में ही इनके नृत्य के प्रति गहरी रुचि को पहचानते हुए महज 4 वर्ष की उम्र से ही नित्य गुरु मोरध्वज वैष्णव के सानिध्य में भेजा और आज वह किस मुकाम पर खड़ी है।उनकी इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार उनके माता-पिता गुरु एवं सभी संबंधी हर्षित हैं एवंउनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।