धुर्राबांधा का जर्जर रास्ता बना मुसीबत, स्कूली बसें और दर्जनों वाहन जाम में फंसे

भाटापारा,25 सितम्बर (वेदांत समाचार)। भाटापारा के सुरकी मोपका मार्ग स्थित धुर्राबांधा प्रवेश मार्ग पर सड़क की खस्ता हालत ने आज बुधवार की सुबह फिर से बड़ी समस्या खड़ी कर दी। दर्जनों भारी वाहन इस जर्जर सड़क पर फंस गए, जिससे इलाके में बड़ा जाम लग गया। इस जाम में स्कूली बसें भी फंस गईं, जिससे बच्चों की परीक्षाएं छूटने का खतरा मंडराने लगा। स्कूली छात्रों ने बताया कि आज उनका टेस्ट था, लेकिन जाम में फंसने के कारण वे परीक्षा में देर से पहुंचे। लंबे समय से बना है समस्या का अड्डा, प्रशासन ने अब तक नहीं उठाया ठोस कदम,यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है, जिसके कारण हजारों राहगीर और वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को भी इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक इस मार्ग के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

राहगीरों के लिए बना जानलेवा सफर
आम जनता इस समस्या की मार झेल रही है और प्रशासन की उदासीनता से नाराज है। जर्जर सड़कें न केवल वाहनों को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि यह राहगीरों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। प्रश्न उठता है कि कब प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेगा और राहगीरों को राहत मिलेगी?