World Heart Day: विश्व हृदय दिवस पर कोरबा में निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा शिविर

कोरबा, 29 सितंबर 2024 (वेदांत समाचार)- विश्व हृदय दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर में किया जाएगा इन रोगों का इलाज –

  • हृदय रोगों के अलावा स्त्री, पुरुष और बच्चों के सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार
  • इसीजी जांच निशुल्क
  • सडन कार्डियक अरेस्ट से जीवन रक्षा हेतु “सावित्री आसन” और “सीपीआर थेरेपी” की जानकारी और प्रशिक्षण
  • ब्लड प्रेसर और मधुमेह की निशुल्क जांच और परीक्षित औषधि निशुल्क
  • अर्जुन क्षीर क्वाथ और स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क

शिविर का आयोजन 29 सितंबर 2024, रविवार को समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, स्थान: श्री शिव औषाधलय, एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2, निहारिका, कोरबा में है।

पंजीयन हेतु संपर्क करे : मो.नंबर: 9826111738।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा जिला के संयोजक डॉ. संजय वैष्णव ने अंचलवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।