उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक देर रात अपनी दुकान बंद करके घर पर आया था. फिर खाना खाकर परिवार के साथ सो गया. अगले दिन उसका शव घर के आंगन में पड़ा मिला. उसके सिर पर कई सारे जख्म के निशान मिले, जैसे किसी धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया हो. अकराबाद थाना पुलिस ने बताया कि बाबू नामक शख्स कोडियागंज में चाय और परचून की दुकान चलाता था. उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. रात को रोजाना की तरह वह दुकान बंद करके घर आया और खाना खाकर परिवार के साथ सो गया. सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो देखा कि आंगन में बाबू का शव पड़ा हुआ है. उसके सिर से खून बह रहा था. वह जोर से चीखी, जिससे परिवार के अन्य लोग जाग गए, फिर गांववाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मृतक की बेटी तमन्ना ने बताया, ”रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. फिर उसके बाद क्या हुआ? हमें कुछ नहीं पता. रात को हमने गेट भी अच्छी तरह से लॉक किया हुआ था. फिर पता नहीं पापा को किसने मार डाला. मम्मी ने सुबह उठते ही देखा कि पापा का शव आंगन में पड़ा हुआ है. तभी उन्होंने ताऊ को बुलाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.” मामले पर सीओ अकराबाद शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात हमलावरों की पहचान करने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
[metaslider id="347522"]