डेस्क। Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की 350cc सेगमेंट में सबसे कॉम्पैक्ट बाइक है, जिसका स्टाइल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) और रॉयल एनफील्ड मीटिओर (Royal Enfield Meteor) के मुकाबले काफी प्रीमियम और अग्रेसिव है। यह क्लासिक 350 के मुकाबले 14kg हल्की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए है। बाइक में USB पोर्ट है, इससे बाइक चलाते समय फोन भी चार्ज कर सकते हैं।
यह बाइक भारतीय बाजार में 3 वैरिएंट्स में आती है। इनमें रेट्रो फैक्ट्री, मेट्रो डैपर और मेट्रो रेबल शामिल है। बेस रेट्रो वैरिएंट में स्पूक्ड व्हील्स मिलते हैं। वहीं, हाइयर वैरिएंट्स में ब्लैक कलर के 17 इंच के व्हील्स मिलते हैं। मेट्रो वैरिएंट्स में 6 कलर ऑप्शन हैं। वहीं, रेट्रो में 2 कलर ऑप्शन हैं। कुल मिलाकर हंटर 350 को आप 8 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए है।
सर्कुलर हेडलैंप और ऑफसेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
हंटर 350 में सर्कुलर हेडलैंप, फोर्क कवर गैटर और एक ऑफसेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटिओर 350 और स्क्रैम 411 के तरह है। बाइक का स्विचगियर और ग्रिप भी मिटिओर जैसा ही दिखता है।
मेट्रो वैरिएंट्स में डुअल डिस्क ब्रेक
इसका व्हीलबेस क्लासिक से 20 मिलीमीटर और मीटिओर से 30 मिलीमीटर छोटा है। इसका कर्ब वजन 181 किलोग्राम है। मेट्रो वैरिएंट्स में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल ABS मिलता है। वहीं, रेट्रो के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा, जबकि, सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन
इसमें पावर के लिए 349cc का J-सीरीज इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला
भारतीय बाजार में TVS रोनिन (1.49- 1.69 लाख रुपए), होंडा CB 350 (2.03- 2.04 लाख रुपए) और जावा 42 (1.67-1.81 लाख रुपए) और येज्दी रोडस्टर (2.01-2.09 लाख रुपए) जैसी बाइक्स से इसका मुकाबला होगा।
सिंगल-पीस सीट
रॉयल एनफील्ड हंटर की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm हो सकती है. ये Meteor 350 के मुकाबले छोटी बाइक है. कंपनी ने हंटर को बाकी की बाइक से थोड़ा अलग लुक दिया है. ये बाकी बाइक्स के मुकाबले अधिक स्पोर्टी नजर आ रही है. कंपनी इसे राउंड हेडलैम्प्स और इंडिकेटर्स के साथ लेकर आई है. इस बाइक में लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है. हंटर का फ्यूल टैंक भी बाकी की बाइक्स से हटकर नजर आ रहा है।
[metaslider id="347522"]