KBC14: अमिताभ बच्चन ने ब्याज समेत वापस किए कंटेस्टेंट के 10 रुपये, पूरा किस्सा सुनकर रह जाएंगे दंग

Kaun Banega Crorepati 14: प्रोफेसर धुलीचंद ने बताया कि उन्होंने उस रोज कसम खाई कि वो अब कभी भी अमिताभ की फिल्म नहीं देखेंगे और दुआ करेंगे कि किसी दिन उनके सामने बैठकर ये किस्सा सुना सकें।

Kaun Banega Crorepati 14 के हालिया एपिसोड में प्रोफेसर धुलीचंद अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद स्टेज के तीन राउंड लगाए। उन्होंने KBC के सेट को मंदिर बताया और कहा कि वह पिछले 21 सालों से इस मंच पर आने का सपना देख रहे थे। अमिताभ बच्चन और प्रोफेसर धुलीचंद की बातचीत काफी दिलचस्प और मजेदार रही।

अमिताभ को कंटेस्टेंट ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
प्रोफेसर धुलीचंद ने बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को बताया कि उन पर उनके (धुलीचंद के) 10 रुपये उधार हैं। प्रोफेसर ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसे सभी ने एन्जॉय किया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ देखना चाहता था। मैंने किसी तरह 10 रुपये बचाए और सारे कयास लगाने के बाद कि ये पैसे किस तरह फिल्म देखने को काफी रहेंगे, मैं कई मील पैदल चलकर गया।’

कंटेस्टेंट ने सुनाया रोंगटे खड़े करने वाला किस्सा
प्रोफेसर ने बताया, ‘मैं घंटों तक लाइन में खड़ा रहा उस 10 रुपये के साथ और जब तक मेरा नंबर आता,  बॉक्स ऑफिस विंडो बंद हो गई। टिकट के लिए लगी भीड़ और भगदड़ के चक्कर में पुलिस बुलानी पड़ गई थी। भीड़ में जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई क्योंकि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। मैं जमीन पर गिरा और मेरे सिर में चोट लगी।’

अमिताभ ने ब्याज समेत वापस किए पैसे
प्रोफेसर धुलीचंद ने बताया कि उन्होंने उस रोज कसम खाई कि वो अब कभी भी अमिताभ बच्चन की फिल्म नहीं देखेंगे और दुआ करेंगे कि किसी दिन ये किस्सा वो सामने बैठकर अमिताभ को बता सकें और काश किसी दिन उनके साथ बैठकर ये फिल्म देख सकें। अमिताभ बच्चन ने प्रोफेसर धुलीचंद को 10 रुपये का नोट दिया और कहा कि वह ब्याज के साथ उनका पैसा वापस कर रहे हैं। बिग बी ने प्रॉमिस किया वह उनके साथ फिल्म जरूर देखेंगे।