आज पुलिस अधीक्षक द्वारा डोंगरगढ़ अनुविभाग के थाना बागनदी, छुरिया, ओ.पी. चिचोला एवं जोब का किया गया औचक निरीक्षण।
राजनांदगांव, 05 अगस्त (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा आज थाना बागनदी, छुरिया, ओ.पी. चिचोला एवं जोब का औचक निरीक्षण कर थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। जुआ/सट्टा एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा व शराब के परिहवन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश दिया गया। थाने की साफसफाई जवानों के भेशभूषा को देखे थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम, का निरीक्षण किये साथ ही थाना भवन के साथ मोर्चा का भी निरीक्षण किये। थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शालीनता पूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया साथ ही पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। थाना में कार्यरत आई.टी.बी.पी. के ए.सी. साहब एवं जवानों से मिले और समन्वय स्थापित कर नक्सल ऑपरेशन को तेज करने कहा गया।
[metaslider id="347522"]