बच्चों को समुचित पोषण आहार मिले, यह हम सबका दायित्व – महापौर

कोरबा 05 अगस्त (वेदांत समाचार)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि सभी बच्चों को समुचित  रूप से पोषण आहार मिले, उन्हें उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ताकि उनका पूरा-पूरा मानसिक व शारीरिक विकास हों, यह हम सभी का दायित्व हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार सुपोषण अभियान का संचालन कर प्रदेश के नवनिहालों व माताओं को सम्पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध करा रही है, परिणाम स्वरूप प्रदेश में कुपोषण की स्थिति समाप्त हो रही है।

 

उक्त बातें आज महापौर श्री प्रसाद ने पम्प हाउस बस्ती मंे आयोजित वजन त्यौहार के अवसर पर कही। छत्तीसगढ़ सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा 01 अगस्त से 13 अगस्त 2022 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, प्रदेश में 06 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में पोषण आहार के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का वजन के अनुसार ऊंचाई एवं उम्र के अनुसार ऊंचाई का माप लिया जाता है। निगम के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस बस्ती मंे आज वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। महापौर  राजकिशोर प्रसाद ने उक्त आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर सभापति  श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।  इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद, सभापति श्री सोनी ने हरी झण्डी दिखाकर वजन त्यौहार रथ को रवाना किया।  इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि वजन त्यौहार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करना, कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार कर लाभांन्वित किया जाना है। उन्होने कहा कि इसमें सभी का सहयोग जरूरी है ताकि सफलतापूर्वक यह अभियान संचालित हों, हम सभी का दायित्व है कि 0 से 06 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन व ऊंचाई ली जाए, कोई भी बच्चा इससे छुटने न पाएं, बच्चों को सम्पूर्ण पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य मिले, यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है।

 

कार्यक्रम में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव आदि के साथ ही लक्ष्मी पटेल, नवलकिशोर चौधरी, लिखीराम केंवट, एहसान अंसारी, कलीम अंसारी, रोशन ठाकुर, संगीता कोरम, लक्ष्मी निषाद, सुशीला साहू, उषा केंवट, उषा यादव, सुशीला सारथी, प्रेमलता शुक्ला, उमा बाई, मालती देवी, संतोषी बाई, राजेश्वरी चन्द्रा, रूखमणी बाई, पुष्पा बाई, अमृत बाई, धनकुंवर, मनोरमा आदि के साथ काफी संख्या में वार्डवासी एवं महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।