श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु उन्होंने हथियार डालने से मना करते हुए सुरक्षाबलाें पर फायरिंग जारी रखी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी के जवानों ने सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ एक सूचना के आधार पर रेडवानी इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। वहां छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्हाेंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई से पहले आतंकियों को हथियार डालने के लिए कहा परंतु जब उन्होंने हथियार डालने से मना कर दिया तो सुरक्षाबलों ने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
[metaslider id="347522"]