त्योहारी सीजन के शुरुआत होने से सभी थानों को बाजार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने दिए निर्देष।
शहरी थानों को लगातार संध्या पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं कांबिंग गश्त हेतु दिए गए आदेश।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को थाना आए फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने दी हिदायत।
कोंडागांव , 05 अगस्त (वेदांत समाचार)। पेंडिग अपराधो के निकाल एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने दिनांक 04.08.22 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली।
क्राईम मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के लंबित मामलो की समीक्षा कर अनावश्यक लंबित प्रकरणों के तत्काल निकाल करने आदेश दिया गया। जमीन संबंधी विवादों के आवेदन अनावश्यक लंबित ना रखने व त्वरित निराकरण के आदेश दिए गए। थाना प्रभारियों को लगातार प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने ठगी एवं महिला संबंधी अपराधों के निराकरण हेतु राज्य से बाहर के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने और लगातार टीम बाहर भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार करने आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा दूसरे राज्य से आरोपियों को गिरफ्तार कर लाने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त के रोस्टर बनाने आदेश दिए गए। त्योहारी सीजन के शुरुआत होने से सभी थाना क्षेत्रों में बाजार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए। साथ ही संबंधित राजपत्रित अधिकारियों को बाजार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने निर्देश दिए गए।
सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को नियमित अंतराल में चलित थाना लगाने एवं चलित थाना हेतु रोस्टर बनाने आदेश दिए गए। थाना आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने व थानों में बने बालमित्र कक्ष साफ सुथरा रखने समझाइश दी गई।
यातायात प्रभारी को भीड़भाड़ वाले इलाके एवं बाजार के दिन प्वाइंट ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए। यातायात प्रभारी को तेजगति से वाहन चलाने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, शराबी वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया।
क्राईम मीटिंग के दौरान एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी मुख्यालय डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा एसडीओपी केशकाल श्री भूपत धनेश्री, एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह, डीएसपी सतीश भार्गव एवं जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]