व्यापारियों ने बुधवारी बाजार सप्ताहिकी को केवल बुधवार को लगाने की मांग की

कोरबा,19 जुलाई (वेदांत समाचार) । बुधवारी सप्ताहिकी बाजार में पिछले 2 माह से नगर निगम द्वारा सभी सप्ताहिकी बाजारों लगाने की तिथि तय कर दी थी सभी बाजारों में निगम द्वारा आदेशित तिथि का पालन किया जा रहा है लेकिन शहर के बुधवारी सप्ताहीकी बाजार को सप्ताह में एक दिन लगाने के बजाय सातों दिन लगाई जा रही है निगम के आदेश को कुछ व्यापारी धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

जिससे छूबद्ध होकर समस्त व्यापारियों द्वारा पिछले 2 माह से कलेक्टर कोरबा के समक्ष जनदर्शन सहित चार बार कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं कि आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा के आदेश का पालन नगर निगम कराएं लेकिन आज दिनांक तक पालन नहीं होने पर आज सब्जी विक्रेता कल्याण समिति जिला कोरबा ने पूर्व एवं वर्तमान कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में आवेदन देते हुए बताया कि पिछले 2 माह से आदेश के बावजूद नगर निगम द्वारा राजनीतिक या आर्थिक लाभ के लिए लगातार सप्ताह में 7 दिन बाजार लगाई जा रही है जिससे नगर निगम द्वारा पारित आदेश का उल्लंघन होने के चलते जनदर्शन मैं भी आवेदन देने के बावजूद आयुक्त नगर पालिक निगम द्वारा अपने आदेश का पालन नहीं कराने से शासन व प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा ऐसी मांग सब्जी विक्रेता संघ ने किया है। अब देखना है कि आज के जनदर्शन में दिए गए आवेदनों पर कलेक्टर महोदय द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी यह समय ही बताएगा।