ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, तेंदूपत्ता तोड़ने गया था जंगल

कोरिया : तेंदूपत्ता तुड़वाई का सीजन शुरू होते ही मानव जानवर संघर्ष की घटनाएं सामने आने लगती हैं. कोरिया जिले में रविवार को हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार ऐसी ही एक घटना ग्राम पंचायत उदकी की है. जहां ग्रामीण प्रधान सिंह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था. लेकिन झाड़ियों में अचानक घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया.

अचानक हुए भालू के हमले से घबराए प्रधान ने शोर मचाया तो आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. सभी ने मिलकर भालू को भगाया. इसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. भालू के हमले से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके घायल को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने घायल को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है.