पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्यायें…थाना प्रभारियों एवं संबंधितों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

धमतरी , 09 मई (वेदांत समाचार) आज पुलिस कार्यालय धमतरी में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आज के जनदर्शन कार्यक्रम में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने, अनावेदक द्वारा आरक्षक भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी, अनावेदक द्वारा घर में आकर धमकी देने कि शिकायत, अनावेदक द्वारा आवेदक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने बाबत शिकायत,करने के संबंध आवेदन एवं घर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा के संबंध में शिकायत, मकान से बेदखल करने बाबत शिकायत, परिवार को जान से मारने कि धमकी देने के संबंध में शिकायत पत्र कुल 12 शिकायत प्राप्त हुए,


जिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया एवं कुछ शिकायत पत्र अन्य कार्यालय से संबंधित होने से संबंधित कार्यालय को प्रेषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज लोगों के आवेदनों एवं शिकायत को सुनकर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे।

आज के जनदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री जी.सी.पति,अनु.अधिकारी पुलिस कुरुद अभिषेक केशरी,उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अन्वेषण शाखा भावेश साव, प्रभारी शिकायत शाखा निरी.सत्यकला रामटेके,निरी.उमेंद्र टंडन,कार्यालयीन स्टॉफ, उपस्थित रहे।