राजस्थान 24 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) जिले के एक स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने के आरोप लगने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में शिक्षक (government teacher accused) हर रोज गलत तरीके से उनके हाथ पकड़ता तो कभी गालों को पकड़कर खींचता था. गांव वालों के विरोध करने के बाद अब शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को स्कूल (girls molestation in school) से हटाकर दूसरे स्कूल में भेज दिया है. वहीं छात्राओं के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के शिक्षक का नाम विजेश्वरनाथ योगी बताया जा रहा है जो हिस्ट्री पढ़ाता है.
छात्राओं ने टीचर की हरकतों को लेकर जब अपने माता-पिता से शिकायत की तो मामला सामने आया जिसके बाद बुधवार सुबह बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और संस्था प्रधान अर्चना दाधीच से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
स्कूल में टीचर खींचता था छात्राओं के गाल
पुलिस ने मामले के बारे में बताया कि जिन छात्राओं के साथ शिक्षक ने स्कूल में गंदी हरकत की है उनकी उम्र 19, 17 और 11 साल है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उन पर पेपर स्पे भी किया था जिससे वह काफी दिनों से परेशान और डरी हुई हैं.
वहीं गांव वालों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वह स्कूल पहुंचे और संस्था प्रधान पर कार्रवाई का दबाव बनाया. स्कूल की तरफ से उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़, भुवनेश्वर प्रसाद भट्ट ने तुरंत आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश देकर शिक्षक को संबंधित स्कूल से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए. वहीं एसीबीईओ डॉक्टर रामसिंह चुण्डावत व घनश्याम गौड़ ने स्कूल पहुंचकर गांव वालों और परिजनों को शांत करवाया.
वहीं मामला पुलिस में दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी डिप्टी एसपी गीता चौधरी ने पीड़ित छात्रों से पूछताछ की. छात्राओं ने पुलिस को बताया कि टीचर काफी दिनों से उनके साथ गलत हरकत कर रहा है. वहीं छात्राओं ने आरोप लगाया कि टीचर ने किसी को बताने पर परीक्षा में कम नंबर देने की भी धमकी दी. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
[metaslider id="347522"]