Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने रविवार को अकाली दल (Shiromoni Akali Dal) और बीजेपी (BJP) साझेदारी को बेअदबी करार दिया है. सीएम चन्नी ने ट्वीट कर कहा, ‘अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ रही है, दोनों ही डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) का समर्थन ले रहे हैं. उन्हें साथ आने दो, पंजाब के लोग बड़ी संख्या में इनके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं और अपने वोटों से उन्हें सबक सिखाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘भगवंत मान और आप (AAP) ने भी धुरी में डेरा सच्चा सौदा का समर्थन मांगा है. इन पार्टियों की यह सारी हताशा और रिपोर्टों से पता चलता है कि कांग्रेस पंजाब में बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बता दें कि खरड़ में वोट डालने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
AAP और कांग्रेस में मिलीभगत- मीनाक्षी लेखी
उधर, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी ने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है. वहीं, AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला करते हुए लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आप को बनाने में कितना पैसा खर्च किया. AAP सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1304 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं
बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1304 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. वो दो सीट चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह का सामना अमृतसर पूर्व से शिअद के बिक्रम सिंह मजीठिया, आप के जवनज्योत कौर और भाजपा के जगमोहन सिंह राजू से हो रहा है. जबकि संगरूर से आप के सांसद और पार्टी का सीएम चेहरा भगवंत मान धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
[metaslider id="347522"]