धमतरी 19 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर पी एस एल्मा ने 18 फरवरी को महानदी संगम पर आयोजित माघी पुन्नी (राजिम कुंभ) मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का अवलोकन भी किया और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में चित्रोत्पला महानदी, पैरी नदी और सोंढूर नदी के संगम स्थल पर बुधवार 16 फरवरी से माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है। जो आगामी एक मार्च महाशिवरात्रि पर्व तक चलेगा। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार धमतरी सहित गरियाबंद और रायपुर जिला प्रशासन ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन मेला स्थल पर किया है। इसी क्रम में धमतरी जिला प्रशासन ने भी विभागीय योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]