सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अश्लील कॉल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भरतपुर के हैं दोनो सगे भाई

भोपाल (Bhopal) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Thakur) को अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) और मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh) ने भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र से दो सगे भाइयों को इस मामले गिरफ्तार किया है. जिसक बाद पुलिस रवीन और वजीश को गिरफ्तार कर भोपाल लेकर आ गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रवीन खान और वारिस खान ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से संपर्क किया और इस दौरान किसी लड़की की अश्लील क्लिप चलाकर उनका फर्जी वीडियो बना लिया.

उन्होंने कहा कि बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई. अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सांसद ने भोपाल के टीटी नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था और जांच में व्हाट्सएप कॉल का नंबर भरतपुर के सीकरी का निकला.

आज अदालत में पेश किया जाएगा आरोपियों को

इसके बाद भोपाल पुलिस ने भरतपुर के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सारी जानकारी दी और उनका सहयोग मांगा. उन्होंने बताया कि भरतपुर पुलिस ने भोपाल पुलिस का सहयोग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी सीकरी पूरण सिंह को विशेष निर्देश दिए. थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि लोकेशन के आधार पर सीकरी थाना क्षेत्र के चंदा का बास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 क (1), (3), 507,509 और 67 क आई टी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल चली गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को भोपाल की अदालत में पेश किया जाएगा.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की थी पुलिस में शिकायत

मोबाइल नंबर पर अश्लील कंटेंट के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तरफ से टीटी नगर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. इस पूरे मामले में सांसद की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने 354,507, 509 धाराओं पर एफआईआर दर्ज की थी.