कोतवाली पुलिस के हाथ आये शुष्क इंडिया चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर, निवेशकों से लाखों रूपये जमाकर कम्पनी बंद कर फरार थे, भेजे गये रिमांड पर

धमतरी ,11 फरवरी (वेदांत समाचार)। चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढी कमाये डूबा चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा लंबित चिटफंड मामलों को लेकर काफी गंभीर है, वे स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी.श्रीमती निवेदिता पॉल को ‍दिगर प्रांत पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । थाना प्रभारियों द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी कर जानकारी जुटाई जा रही है ।


इसी क्रम में जिले के कई निवेशकों के लाखों रूपये चिटफंड कम्पनी में जमा कराकर फरार हुये है, जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा०लि० कम्पनी के डायरेक्टर- महेन्द्र नरवरिया पिता लखन लाल नरवरिया को धमतरी पुलिस द्वारा उज्जैन (म.प्र.)से कोतवाली पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया।


थाना कोतवाली के अप.क्र. 130/2018 धारा 420, 120बी,467,468,IPC एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

चिटफंड को लेकर थाना कोतवाली में आवेदक रघुराम यादव पिता स्व.झल्लू राम यादव उम्र 47 वर्ष निवासी डोंगाडुला द्वारा द्वारा वर्ष 2018 को लिखित शिकायत दिया गया था जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. चिटफंड कम्पनी को एक लाख दस हजार रूपये निवेश किया गया था।

इसमें कुल 11 आरोपी हैं जिसमें पूर्व में मेन डायरेक्टर सहित दो आरोपी भी पकड़े जा चूके हैं ये तीसरा आरोपी पकड़ा गया है ।
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देशन पर लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तारी में सहा०उप निरीक्षक अमित सिंह,प्र०आर० दिनेश तुरकाने, आर० राजेन्द्र कतलम,आर० योगेश बाघमारे की अहम भूमिका रही है ।