राजधानी जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस पार्टी और समर्थक विधायकों के तीन दिवसीय चिंतिन शिविर (Congress Chintan Shivir) का आज समापन हो गया. शिविर में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से लेकर राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) सहित कांग्रेसी नेता और विधायक मौजूद रहे. बता दें कि कांग्रेस ने विधासभा सत्र और आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस चिंतन शिविर का आयोजन रखा था. शिविर के समापन के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि शिविर में सभी विधायकों ने खुलकर अपनी बात रखी है और बहुत अच्छी चर्चा हुई है. वहीं गहलोत ने पीएम मोदी के लोकसभा में दिए भाषण में कांग्रेस पर लगाए आरोपों पर भी टिप्पणी की.
गहलोत ने कहा कि सभी विधायकों (rajasthan congress mla) ने एकजुटता का संदेश देते हुए गुड गवर्नेंस के लिए जरूरी सुझाव दिए. गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं जनता के लिए काम करूं जिसमें मुझे विधायकों का भी साथ मिले.
दो दिन का हमारा संवाद बहुत ही अच्छा रहा, खुलकर सबने बात की। मैं बधाई देना चाहूंगा तमाम हमारे साथियों को कि इतने अच्छे ढंग से सभी ने मिलकर राजस्थान में और गुड गवर्नेंस कैसे हो, उसमें विधायकों की भागीदारी किस प्रकार हो, उस पर भी खुलकर चर्चा हुई।
हमारी लड़ाई हमेशा से विचारधारा की है : गहलोत
देश में अविश्वास और तनाव का माहौल है, हमारे जो आरोप बीजेपी सरकार पर है, प्रधानमंत्री मोदी उल्टा वही आरोप हमारे ऊपर लगा रहे हैं. गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने गांधी के समय से अहिंसा का संदेश दिया. हम आजादी के समय से त्याग और बलिदान की परिभाषा जानते हैं.
कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी पर लगाए पीएम के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने गलतियां की और ठीकरा हमारे ऊपर फोड़ रहे हैं. गहलोत ने कहा कि लाखों मजदूर लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर चलने को मजबूर हो गए, केंद्र सरकार ने कभी उनकी मौत के आंकड़े नहीं बताए. इमरजेंसी की बात पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि आज देश में अघोषित इमरजेंसी है और इमरजेंसी लगने के कारणों को गिनाने का आज क्या तुक है.
गैर जरूरी मुद्दों को हवा दे रही है बीजेपी : गहलोत
गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने 3 साल पूरे कर लिए हैं लेकिन अभी तक जनता में सरकार के प्रति कोई विरोधी लहर नहीं है. हम जनता की उम्मीदों पर लगातार खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं.
गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अब निराश हो गए हैं और बेवजह गौरजरूरी मुद्दों को हवा दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शिविर के दूसरे दिन सीएम गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से उनके प्रदर्शन में सुधार करने की सीख दी थी.
विधायकों को कमर कसने की सीख
इससे पहले चिंतन शिविर के दौरान मौजूद विधायकों से सीएम ने कहा कि पार्टी 2023 में फिर से राजस्थान में सरकार बनाए इसके लिए कमर कस लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में बिना कुछ किए ही प्रचार कर रही है और हमारे यहां इतना सारे विकास कार्यों के बावजूद प्रचार के मामले में कमी देखी जा रही है.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चिंतन शिविर के बारे में कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों के चिंतन शिविर के दूसरे दिन राज्य सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी पर विचार रखे.
[metaslider id="347522"]