कोरबा पुलिस अधीक्षक ने जिले में बेसिक पुलिसिंग को लेकर ली बीट प्रभारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरबा, 8 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बेसिक पुलिसिंग मजबूत करने के लिए जिलें में बीट सिस्टम में अनेक सुधार किए हैं। कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज मंगलवार को पुलिस लाईन में जिले के बीट प्रभारियों की एक बैठक ली। बैठक के दौरान एसपी ने सभी बीट प्रभारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने कहा,कि बेसिक पुलिसिंग की मजबूती के लिए बीट पुलिसिंग को सशक्त बनाना बेहद जरुरी है। यही वजह है,कि विषम संख्या वाले बीट प्रभारियों की बैठक ली गई और उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिया गया।

बीट सिस्टम के कार्य

  • सभी बीट प्रभारी उनके क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारी रखेंगे।
  • अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और प्राथमिक जवाबदारी एरिया के बीट अधिकारी की होगी जो क्षेत्र में घूमकर जानकारी एकत्र करेगा और जनता के संपर्क में लगातार रहेगा।
  • बीट अधिकारी से मिलने वाली जानकारी के बाद बीट प्रभारी की जवाबदारी होगी कि प्राप्त सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए।
  • बीट प्रभारी सप्ताह में कम से कम एक बार बीट का संपूर्ण भ्रमण करेगा।