प्रोफेसर शांतिश्री पंडित बनी जेएनयू की कुलपति, यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला वीसी

नई दिल्ली, 7 फरवरी (वेदांत समाचार)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में करीब एक साल से चल रही कुलपति की तलाश खत्म हो गई है. प्रोफेसर शांतिश्री पंडित जेएनयू की नई कुलपति बनी हैं. वह फिलहाल पुणे यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत थी.

बता दें कि प्रोफेसर शांति श्री पंडित का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा उन्होंने जेएनयू से एमफिल और पीएचडी में पढ़ाई की है.

मालूम हो कि इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रोफेसर नजमा अख्तर केंद्रीय विश्वविद्यालय में पहली महिला कुलपति का दर्जा हासिल कर चुकी हैं.