क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे का लता मंगेशकर से है खास रिश्ता?

स्वर-साम्राज्ञी के नाम से जानी जातीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर थीं. लता ने अपने गानों से हमेशा सबका दिल जीता और आज भी उनके जैसा कोई सिंगर नजर नहीं आता. बता दें कि लता मंगेशकर का बॉलीवुड के कई सेलेब्स से पारिवारिक रिश्ता है और उनमें से एक हैं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor). श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर भी रिश्तेदार हैं. आपने कई बार श्रद्धा कपूर को लता मंगेशकर के साथ फोटो शेयर करते देखा होगा. इतना ही नहीं, श्रद्धा ने एक बार तो बचपन की अपनी एक फोटो लता मंगेशकर के साथ शेयर की थी, जो काफी वायरल भी हुई. तो आज हम आपको बताते हैं कि क्या है लता मंगेशकर के साथ श्रद्धा कपूर का रिश्ता?

दरअसल, श्रद्धा कपूर के नाना, लता मंगेशकर के कजिन भाई थे. तो इस हिसाब से श्रद्धा, लता मंगेशकर की नातिन हुईं. श्रद्धा के नाना जी भी अपनी बहन लता मंगेशकर की तरह सिंगर थे. श्रद्धा के नाना जी क्लासिकल सिंगर थे और यही वजह है कि उनकी नातिन श्रद्धा कपूर के अंदर भी सिंगिंग का टैलेंट है. श्रद्धा ने कई हिंदी फिल्मों में गाना गाया है. वह अच्छी सिंगर हैं.

शक्ति कपूर हुए दामाद

वहीं श्रद्धा के पिता और शक्ति कपूर लता मंगेशकर के दामाद हुए. तो इस हिसाब से लता मंगेशकर का शक्ति के कपूर परिवार से खास रिश्ता हुआ.

श्रद्धा कपूर आज भी त्यौहारों में या जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह लता मंगेशकर से मिलती हैं. एक बार श्रद्धा ने पूरे परिवार के साथ उनसे मुलाकात की थी. उस दौरान की फोटो भी श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस फोटो में श्रद्धा के पूरे परिवार के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे भी थीं. पद्मिनी कोल्हापुरे भी लता मंगेशकर की भतीजी हैं.

लता मंगेशकर के बारे में बता दें कि वह पंडित दीनानाथ मंगेशकर और शेवन्ती मंगेशकर की बेटी हैं. लता मंगेशकर के पिता रंगमंच एलजीके कलाकार और गायक थे. लता मंगेशकर के एक भाई हृदयनाथ मंगेशकर और 3 बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोसले हैं. पिता की मृत्यू के बाद लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.

लता मंगेशकर ने साल 1945 में फिल्म बड़ी मां से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने जननी जन्मभूमि तुम मां हो बड़ी मां गाना गाया था. लता मंगेशकर ने लास्ट साल 2009 में आई फिल्म जेल के दाता सुन ले गाना गाया था. बता दें कि लता ने हिंदी के अलावा बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ओड़िया और गुजराती जैसी भाषा में भी गाने गाए हैं.