रायपुर06 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। अगामी खरीफ सीजन 2022 के लिए रासायनिक उर्वरकों के इंतजाम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग ने मार्कफेड को खरीफ 2022 के लिए अभी से 3.20 लाख मीटरिक टन रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम क्रय की सहमति दे दी है।
संयुक्त सचिव कृषि के.सी. पैकरा ने प्रबंध संचालक मार्कफेड को इस संबंध में प्रेषित पत्र में अग्रिम रूप से क्रय किए जा रहे रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण यथासंभव विपणन संघ तथा समितियों के गोदाम में कराने को कहा है। विपणन संघ द्वारा संचालित 110 डबल लॉक केन्द्रों के अलावा पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा घोषित किये गये डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों के गोदामों तक कम्पनियों द्वारा सीधे उर्वरक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवहन लागत को कम किया जा सके।
अग्रिम उर्वरक भण्डारण करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी उर्वरक की खरीफ मौसम 2022 में कमी न हो। रेकप्वाइंट से डबल लॉक केंन्द्रों एवं समितियों में उर्वरकों के भण्डारण के दौरान उर्वरक बोरियों हुक से न फटे तथा परिवहन के दौरान उर्वरकों का अपव्यय कम से कम हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहि। उन्होंने पहुँचविहीन दूरस्थ अंचलों के डबल लॉक एवं समितियों में मांग के अनुरूप उर्वरकों का अंग्रिम भण्डारण प्राथमिकता से कराने को कहा है।
[metaslider id="347522"]