वाट्सऐप (WhatsApp) 2022 में यूजर के चैटिंग एक्सपीरीयंस को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है. इस लाइनअप में मैसेज डिलीट करने की नई टाइम लिमिट, कम्यूनिटी, लिमिटेड गूगल ड्राइव स्टोरेज स्पेस, ग्रूप इनवाइट लिंक जैसे अपकमिंग फीचर्स शामिल हैं. कंपनी फिलहाल इन फीचर्स को तैयार कर रही है, जल्द ही इन्हें यूजर्स के लिए टाइम-टू-टाइम अपडेट किया जाएगा. आइए डिटेल में जानते हैं कैसे काम करते हैं ये फीचर्स (WhatsApp New Features) और कैसे आपके लिए यूजफुल होंगे.
रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो सुविधा यूजर्स को अपने अकाउंट के कुछ डिटेल्स का रिक्वेस्ट करने में सक्षम करेगी, जैसे उनकी एक्टिविटी की जानकारी, प्राइवेसी सेटिंग्स, उनके डिवाइस के बारे में जानकारी. जबकि यह सुविधा वाट्सऐप के एंड्रॉइड (Android) और iOS-आधारित ऐप में पहले से ही उपलब्ध है, कंपनी अब इसे अपने वेब और डेस्कटॉप-आधारित प्लेटफॉर्म पर पेश करने की योजना बना रही है.
वाट्सऐप (WhatsApp) 2022 में यूजर के चैटिंग एक्सपीरीयंस को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है. इस लाइनअप में मैसेज डिलीट करने की नई टाइम लिमिट, कम्यूनिटी, लिमिटेड गूगल ड्राइव स्टोरेज स्पेस, ग्रूप इनवाइट लिंक जैसे अपकमिंग फीचर्स शामिल हैं. कंपनी फिलहाल इन फीचर्स को तैयार कर रही है, जल्द ही इन्हें यूजर्स के लिए टाइम-टू-टाइम अपडेट किया जाएगा. आइए डिटेल में जानते हैं कैसे काम करते हैं ये फीचर्स (WhatsApp New Features) और कैसे आपके लिए यूजफुल होंगे.
रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो सुविधा यूजर्स को अपने अकाउंट के कुछ डिटेल्स का रिक्वेस्ट करने में सक्षम करेगी, जैसे उनकी एक्टिविटी की जानकारी, प्राइवेसी सेटिंग्स, उनके डिवाइस के बारे में जानकारी. जबकि यह सुविधा वाट्सऐप के एंड्रॉइड (Android) और iOS-आधारित ऐप में पहले से ही उपलब्ध है, कंपनी अब इसे अपने वेब और डेस्कटॉप-आधारित प्लेटफॉर्म पर पेश करने की योजना बना रही है.
भेजे गए संदेश को हटाने की नई टाइम लिमिट
वाट्सऐप भी एक अलग टाइम लिमिट पेश करने की योजना बना रहा है जब तक कि कोई यूजर्स भेजे गए मैसेज को हटा नहीं सकता. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई लिमिट 2 दिन 12 घंटे करने की प्लानिंग कर रही है. यह सुविधा अभी भी अंडर डेवलपमेंट है और वाट्सऐप ये नया बदलाव कब शुरू करेगा, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कम्यूनिटी फीचर
वाट्सऐप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए कम्यूनिटी फीचर पर काम कर रहा है. कम्यूनिटी के साथ यूजर्स अपने सभी ग्रूप को एक साथ लाने और उन्हें आसानी से मैनेज करने में सक्षम होंगे. यूजर्स सभी मेंबर्स को मैसेज भेजकर और उन्हें अपडेट रखते हुए एक बार में सभी तक पहुंच सकेंगे. यह सुविधा अभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है.
लिमिटेड Google ड्राइव स्टोरेज स्पेस
Google ड्राइव स्पेस को लिमिटे करने की योजना बना रहा है जो वह वाट्सऐप यूजर्स को चैट बैकअप स्टोर करने के लिए ऑफर करता है. इससे पहले, Android यूजर्स उसी के लिए अनलिमिटेड स्पेस का इस्तेमाल कर सकते थे. अब, व्हाट्सएप कोड से पता चलता है कि कंपनी यूजर्स को अलर्ट देगी जब चैट बैकअप को स्टोर करने के लिए उनका स्पेस खत्म होने वाला है.
ग्रुप इनवाइट लिंक
वाट्सऐप एक नया ग्रुप लिंक फीचर पेश करने की योजना बना रहा है जो यूजर्स को एडमिन के शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रूप में शामिल होने में सक्षम करेगा. WABetaInfo की रिपोर्ट है कि अगर वाट्सऐप किसी ग्रुप को बंद कर देता है तो यह लिंक अब उपलब्ध या एक्टिव नहीं होगा. हालांकि, अगर मैसेजिंग ऐप को लगता है कि ग्रुप को गलत तरीके से हटाया गया था. अगर ऐसा होता है, तो वह लिंक जो पहले अनुपलब्ध था, फिर से उपलब्ध हो जाएगा.
[metaslider id="347522"]