Prasar Bharati Jobs 2022: प्रसार भारती में न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर पदों पर निकली भर्ती, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी

Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती सचिवालय ने न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर की नियुक्ति के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर (News Reader & Translator) के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 है. एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर (एनआरटी)-उर्दू के 5 पदों को भरा जाना है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से 50 हजार के बीच वेतन मिलेगा.

जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से अंग्रेजी/ उर्दू/ हिंदी पत्रकारिता/ जन संचार में पीजी/ पीजी डिप्लोमा या उर्दू में स्नातकोत्तर होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी समाचार संगठन (प्रिंट/ टीवी/ डिजिटल प्लेटफॉर्म/ रेडियो) में 3 से अधिक साल का अनुभव होना चाहिए.

Role Responsibilities

प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता के अनुसार कहानियों का अनुवाद, संपादन, प्रारूपण करना. रेडियो और डिजिटल माध्यमों के लिए आकर्षक तरीके से स्क्रिप्ट लिखना आना चाहिए. विशेष कार्यक्रमों के लिए मांग के आधार पर साक्षात्कार आयोजित करना. विशेष साक्षात्कारों का आयोजन, एवी माध्यम के लिए अच्छी प्रस्तुति कौशल के साथ प्रभावशाली आवाज.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org/ पर प्रसार भारती वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने में किसी भी समस्या के मामले में, स्क्रीनशॉट के साथ hrcpbs@prasarbharati.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]