केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने खुद ट्वीट कर इसबात की जानकारी दी है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।

ये केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं

– नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

– राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

– अजय भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री

– महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री (अब रिकवर हुए)

– भारती पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

– अश्वनी चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री

बीजेपी के ये दिग्गज नेता हैं संक्रमित

– जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष

– मनोज तिवारी, सांसद

– वरुण गांधी, सांसद

– राधा मोहन सिंह, प्रभारी यूपी भाजपा 

– खुशबू सुंदर, दक्षिण की अभिनेत्री और भाजपा नेता 

– पंकजा मुंडे, भाजपा नेता

 इन मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को हुआ कोरोना

– अरविंद केजरीवाल, दिल्ली  (ठीक हो चुके हैं।)

– नीतीश कुमार, बिहार 

– बसवराज बोम्मई, कर्नाटक 

– रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार 

– तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार 

– मनोगर अजगांवकर, डिप्टी सीएम, गोवा

– दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा