मकर संक्रांति पर विज्ञानियों ने किया सूर्य नमस्कार

अंबिकापुर 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसमें वर्चुअल रूप से केंद्र के विज्ञानी जुड़े और सूर्य नमस्कार का डेमो किया। केंद्र के अधिष्ठाता डा. पीके जायसवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. राहुल आर्य ने दिवस का महत्व बताया ।

उल्लेखनीय है कि रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा पूर्व में गांवों में विशेष शिविर लगाकर जागरुकता अभियान के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण, मास्क व दो गज दूरी की जानकारी, श्रमदान कर गांवों में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया था। वहीं ग्रामीणों को सूर्य नमस्कार करना सीखाया गया था। साथ ही इसके लाभ भी बताए गए थे। जिसे ग्रामीण अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें।

अधिष्ठाता ने सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम करने की अपील की। क्रीड़ा अधिकारी डा. अरुण कुमार नायक ने सूर्य नमस्कार का डेमो दिया एवं सभी ने उसका अनुसरण किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा. एके सिंह, अरुणिमा त्रिपाठी, किरण तिग्गा, कर्मचारीगण डा. सचिन कुमार जायसवाल, डेविड लेवी खेस्स सहित छात्र पवन कुमार तांगुडू, मधुछंदा मिश्रा, अरुण कुमार, हेमनाथ राजवाड़े, अमन जायसवाल, शिव प्रसाद सोनकर, आशीष कुमार सिंह, वेदप्रकाश, अग्रसेन तवर, वर्षा पटेल आदि आनलाइन गूगल मीट एप के माध्यम से जुड़े। डा. राहुल आर्य ने मंच संचालन एवं डा. जीपी पैंकरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]