बालों की एक आम समस्या जिससे हम में से अधिकतर लोग जूझते हैं और वो है बालों का झड़ना. इसके कारण कई हो सकते हैं जैसे प्रदूषण या तनाव आदि.
इसके लिए बाजार में कई केमिकल आधारित प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन इनका असर कुछ ही समय तक रहता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं. आप नारियल तेल से बने हेयर मास्क (Hair Mask) ट्राई कर सकते हैं.
नारियल और शहद का हेयर मास्क
शहद नमी बनाए रखने और हमारे बालों में चमक लाने में मदद करता है. इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच गर्म नारियल का तेल और 1 बड़ा चम्मच प्राकृतिक शहद मिलाएं. मिश्रण बनने तक अच्छी तरह मिलाएं. इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प के साथ-साथ अपने बालों की लंबाई पर भी लगाएं और इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.
कोको-लेमन हेयर मास्क
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है जो कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है. कोलेजन बालों को बढ़ाने में मदद करता है. नींबू के एंटीफंगल गुण, स्कैल्प को साफ रखने और छिद्रों को खोलने का काम करते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं. इस मिश्रण को रूखे बालों में लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर अपने बालों को अपने रूटीन शैम्पू से धो लें.
नारियल और केले का हेयर मास्क
हेयर मास्क बनाने का एक और आसान तरीका है नारियल और केला. केले हमारे बालों को मुलायम बनाते हैं और दोमुंहे बालों को टूटने से बचाते हैं. एक ब्लेंडर में आधा केला और 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं. जब एक स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसे एक बाउल में निकाल लें और इससे अपने स्कैल्प की मसाज करें. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और शैम्पू से धो लें.
नारियल और अंडे की जर्दी हेयर मास्क
अगर आप पतले, बेजान बालों से जूझ रहे हैं तो अंडे की जर्दी इसके लिए काफी फायदेमंद है. ये विटामिन से भरपूर होती है. बालों को और अधिक नुकसान होने से बचाती है. इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक अंडे की जर्दी मिलाएं और इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. अच्छी तरह मिलाएं और मास्क लगाएं. इसे 20 मिनट तक रहने दें और ठंडे पानी से धो लें.
आंवला, शिकाकाई और नारियल हेयर मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच नारियल के बालों के तेल में एक बड़ा चम्मच आंवला का रस और शिकाकाई पाउडर मिलाएं. सभी को एक साथ मिलाएं और मिश्रण को उबाल लें. इसके बाद इसे छान लें और गर्म होने दें. बालों में मास्क की मालिश करें और इसे रात भर लगा रहने दें. अगली सुबह इसे अपने नियमित शैम्पू से धो लें
[metaslider id="347522"]