सीरम इंस्टीट्यूट के COVOVAX वैक्सीन को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी, SII ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा- थैंक्यू …

कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रॉन वेरिएंट के कहर के बीच देश को आज मंगलवार को दो नई वैक्सीन मिल गई. साथ ही कोविड की दवा मोलनुपीराविर की गोली को भी मंजूरी दी गई है. जिन 2 वैक्सीन को मंजूरी मिली उसमें एक वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. यह वैक्सीन बच्चों के लिए कारगर बताया जा रहा है. सरकार की ओर से सीरम की एक और वैक्सीन को मंजूर किए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का शुक्रिया अदा किया है.

सीरम इंस्टीट्यूट ने ट्वीट कर कहा, भारत में COVOVAX के आपातकालीन उपयोग को अनुमति दिए जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को धन्यवाद. यह एक अत्यधिक प्रभावी वैक्सीन है और COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक बड़ा कदम है. COVOVAX ब्रांड नाम के तहत SII द्वारा भारत में इस वैक्सीन का निर्णाण और विपणन किया गया है.

SII के सीईओ अदार पूनावाला की ओर से इस फैसले के बारे में कहा, ‘DCGI द्वारा COVOVAX की स्वीकृति भारत और एलएमआईसी में हमारे वैक्सीनेशन प्रयासों को मजबूत करने को लेकर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. हमें एक अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल प्रदर्शित करने वाले क्लिनिकल ​​डेटा पर आधारित 90% से अधिक प्रभावकारिता दर वाली प्रोटीन-आधारित COVID-19 वैक्सीन देने पर गर्व है.’

केंद्र ने दी दो और वैक्सीन को मंजूरी

इससे पहले कोरोना और ओमीक्रॉन के बीच तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से वायरस के खिलाफ जंग के लिए दो नई वैक्सीनों- कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स (Covovax and Corbevax) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. यही नहीं एंटी-वायरल दवा को भी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ मंजूर कर लिया है.

कोरोना संकट के बीच अभी तक भारत में कोरोना की दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सिन) प्रमुखता से दी जा रही हैं. कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स का 3 साल तक के बच्चों पर भी टेस्टिंग चल रहा था. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों वैक्सीन को बच्चों के लिए भी मंजूर की जा सकती हैं.

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1475699946544570372?s=20

केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई दो कोरोना वैक्सीन में से कोवोवैक्स को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है. इससे पहले कोविशील्ड को भी सीरम इंस्टीट्यूट ही बना रहा है. कोर्बीवैक्स वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज मंगलवार की सुबह कई ट्वीट्स के जरिए इस फैसले की जानकारी दी.

मोलनुपीराविर दवा 13 कंपनियां तैयार करेंगीः मंडाविया

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में इन दोनों वैक्सीन की इजाजत देने की सिफारिश की थी. अब सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.

2 कोरोना वैक्सीन के अलावा कोविड की दवा मोलनुपीराविर (Molnupiravir) की गोली को भी मंजूरी मिल गई है. मोलनुपीराविर एक एंटीवायरल दवा है और इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में ही करने की इजाजत दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि इस दवा को 13 कंपनियां तैयार करेंगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]