नए साल को आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर बार की तरह से इस बार भी हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर किस तरह से इस साल नए साल को मनाया जाए. हम अक्सर घर से बाहर फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमना इस दिन पसंद करते हैं. ऐसे में आप दिल्ली में रहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि नए साल पर आप किन खास जगहों पर घूम सकते हैं.
बिड़ला मंदिर भारत के अलग अलग जगहों पर स्थित है. लगभग सभी मंदिर सफेद पत्थरों के साथ-साथ बलुआ पत्थरों से बने हैं. दिल्ली का भी लक्ष्मी नरायण मंदिर इसी में से एक हैं, यहां घूमना आपको पसंद आएगा और नया साल भी खास होगा.
कनॉट प्लेस दिल्ली की जान कहा जाता है. सीपी में घूमना एक अगल ही फीलिंग देता है. अक्सर यहां लोग कैफे में मस्ती करने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए भी आते हैं. अगर बजट कम है तो भी यहां शानदार स्ट्रीट फूड के साथ आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.
दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब भी घूमने के लिए खास है. अगर आप शांति से कुछ वक्त गुजारना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं. यह सिख धर्म के विश्वासियों के लिए एक पूजा घर है लेकिन अब यह दिल्ली में एक प्राथमिक तीर्थ और पर्यटक आकर्षण बन चुका है.
दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर या स्वामीनारायण अक्षरधाम परिसर हर किसी के बीच फेमस है. यह दिल्ली में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर के रूप में जाना जाता है और पूर्वी दिल्ली में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. यहां देखने और घूमने के लिए आपको पूरा दिन लग जाता है. यहां का नजारा और खूबसूरती इस नए साल में आपको खूब पसंद आएगी.
दिल्ली में घूमने के लिए इंडिया गेट एक फेमस प्लेस है. वीकेंड आदि पर लोग यहां अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने जरूर आते हैं. अगर आप भी कम पैसों में मस्ती करना चाहते हैं को इंडिया गेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.यहां आप किसी के साथ भी जा सकते हैं.
[metaslider id="347522"]