6 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक, वेंकटेश अय्यर की आड़ में छुप गया नाम, मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने फिर मचाया कोहराम

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम इस समय जयपुर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का प्री क्वाटर्र फाइनल मैच खेल रही है. इस टीम को यहां तक पहुंचाने में युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बड़ा रोल रहा है, लेकिन एक और बल्लेबाज ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है और रविवार को भी प्री क्वार्टर फाइनल में उस बल्लेबाज का बल्ला खूब चला. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने बल्ले से रन बरसाए और टीम को अच्छा स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इस खिलाड़ी का नाम है शुभम शर्मा. शुभम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे. तीसरे नंबर पर उतरे इस बल्लेबाज ने टीम को मुश्किल से निकाला.

मध्य प्रदेश ने अभिषेक भंडारी के रूप में अपना पहला विकेट मैच की चौथी गेंद पर बिना रन बनाए खो दिया. इसलिए शुभम को जल्दी मैदान पर उतरना पड़ा. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज रमीज खान के साथ मिलकर टीम को संभाला. इन दोनों ने 73 रन जोड़े. यहां रमीज आउट हो गए. फिर शुभम को रजत पाटीदार का साथ मिला. इन दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. 151 के कुल स्कोर पर शुभम आउट हो गए. उनके जाने के बाद मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी बिखर गई. रजत पाटीदार 46 रन से आगे नहीं जा सके. वेंकटेश अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली. पूरी टीम 49.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई. अंत में पुनीत दाते ने 19 रन बनाए.

ठोका चौथा अर्धशतक

शुभम शुरू से ही फॉर्म में हैं. उन्होंने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक जमाया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 69 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. चंडीगढ़ के खिलाफ हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 22 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन ये उनकी इकलौती फेल पारी थी. इसके बाद उन्होंने लगातार 50 से ज्यादा रन बनाए. उत्तराखंड के खिलाफ उनके बल्ले से 75 गेंदों पर 70 रन निकले. केरल के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए. अभी तक वह अर्धशतक बना रहे थे लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने शतक पूरा किया. इस मैच में उन्होंने 102 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से उन्होंने मध्य प्रदेश को नॉकआउट स्टेज में पहुंचा दिया और फिर आज एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले से शानदार पारी खेली.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]