प्रदेश में भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ड्रोन से की जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी, ट्रेनिंग के लिए खोले जाएंगे 5 स्कूल…

मध्य प्रदेश में अब ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Control) की निगरानी में ड्रोन की मदद ली जाएगी (Drone Policing). शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी में ड्रोन की मदद ली जाएगी. इसके साथ ही ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल (Drone School) भी खोले जाएंगे.

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार से ड्रोन मेला शुरू किया गया. मेले का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रोन तकनीक को नई क्रांति बताते हुए प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल खोले जाने का एलान किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ड्रोन गांव की मैपिंग, बॉर्डर पर रक्षा, किसान का मददगार पहाड़ी इलाकों में दवाइयों का ट्रांसपोर्ट सहित अलग-अलग क्षेत्र में कारगर साबित होंगे.

ग्वालियर, भोपाल समेत इन 5 जगहों पर खोले जाएंगे ड्रोन स्कूल

इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ड्रोन की मदद अब ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी में भी ली जाएगी. गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल भी खोले जा रहे हैं. यह ड्रोन स्कूल ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर में खोले जाएंगे. मंत्री ने साथ ही प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर देने को भी कहा. बता दें की प्रदेश में कोरोना के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को राज्य में 20 नए केस सामने आए हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा 13 मरीज इंदौर में मिले हैं. इसके अलावा भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है. रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. उसने एक शादी भी अटेंड की है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है.

प्रदेश भर में बीते 27 दिनों में 429 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा 182 मरीज भोपाल में और 155 मरीज इंदौर में मिले हैं. भोपाल में वर्तमान में 68 एक्टिव केस हैं. इनमें 30 होम आइसोलेशन में और 34 अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इंदौर में 64 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 407 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 7 लाख 82 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है. मंगलवार को 14 मरीज ठीक हुए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]