डेटा स्क्रैपिंग बग खोजने के लिए हैकर्स को रिवॉर्ड देगा Meta, शुरू किया बग बाउंटी प्रोग्राम..

मेटा (फेसबुक का नया नाम) ने अपने बग बाउंटी प्रोग्राम को बढ़ाया है ताकि रिसर्चर्स (हैकर्स)  को स्क्रैप किए गए डेटा में खामियों और बग्स को खोजने के लिए रिवॉर्ड दिया जा सके. डेटा स्क्रैपिंग ये है कि मेटा मास ऑटोमैटिक टूल के जरिए यूजर्स की प्रोफाइल, जैसे प्रोफाइल फोटो, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर से पर्सनल डिटेल कैसे कलेक्ट करता है. जो रिसर्चर स्क्रैप डेटा में बग ढूंढ सकते हैं और उन बग की रिपोर्ट कर सकते हैं जो स्क्रैपिंग एक्टिविटी को इनेबल कर सकते हैं उन्हें बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत रिवॉर्ड मिलेगा.

Engadget की एक रिपोर्ट में सिक्योरिटी इंजीनियरिंग मैनेजर डैन गुरफिंकल के हवाले से कहा गया, “हम उन खामियों की तलाश कर रहे हैं जो अटैकर्स को डेटा तक पहुंचने के लिए स्क्रैपिंग लिमिट्स को बायपास करने में मदद करती हैं.” मेटा ने कहा कि वो डेटा स्क्रैपिंग के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू करने वाली पहली कंपनी है.

डेटा स्क्रैपिंग के साथ, मेटा जैसी कंपनियां अलग-अलग वेबसाइट्स से पर्सनल डिटेल निकालती हैं. अगर इस डिटेल का एक बड़ा हिस्सा यूजर्स द्वारा मर्जी से उस वेबसाइट को दिया जाता है जिसका वे उपयोग कर रहे हैं, मतलब वो डेटा स्क्रैपिंग डिटेल को फॉरवर्ड करने की परमीशन देता है, जिसमें सर्चेबल डेटाबेस में डिटेल शेयर करना शामिल है.

डेटा स्क्रैपिंग के बारे में डिटेल में समझें 

डेटा स्क्रैपिंग एक इंडस्ट्री-वाइड एक्टिविटी है, जहां यूजर्स की पर्सनल डिटेल अलग-अलग पार्टी के साथ शेयर की जाती है, और मेटा भी इससे बच नहीं सकता है. डेटा स्क्रैपिंग एक बिजनेस स्ट्रेटजी है जो लॉ स्टैंडर्ड्स की वजह से की जाती है. इस प्रोसेस में किसी भी लीक डेटा को बिना परमीशन के ट्रांसफर किया जाता होता है, और ये बग का नतीजा हो सकता है. मेटा चाहता है कि रिसर्चर इस बग की सर्च करें और ऐसा करने के लिए उन्हें रिवॉर्ड करें.

मेटा के मुताबिक रिसर्चर्स को “पीआईआई [पर्सनल आईडेंटिफिकेशन इन्फॉर्मेशन] या सस्पीशियस डेटा (जैसे ईमेल, फोन नंबर, फिजिकल एड्रेस) के साथ कम से कम 100,000 अपडेटेड फेसबुक यूजर रिकॉर्ड वाले अनसिक्योर या पब्लिक डेटाबेस खोजने के लिए रिवॉर्ड किया जाएगा.”

मेटा हर एक बग या डेटासेट खोजने पर कम से कम $500 (लगभग 38,000 रुपए) का इनाम देगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]