कोरबा 8 नवम्बर (वेदांत समाचार) । कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित फोरलेन में कोहड़िया के समीप थीम बेस प्रोजेक्ट आधारित सुंदर गार्डन का निर्माण निगम द्वारा कराया गया है, कोरबा शहर में प्रवेश करते ही यह गार्डन लोगों के मन को आकर्षित कर रहा है, देर रात्रि तक लोग परिवार सहित गार्डन में पहुंच रहे हैं तथा गार्डन का आनंद उठा रहे हैं। गार्डन पहुंचने वाले सभी परिवारजन गार्डन की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए निगम के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिला खनिज न्यास मद से फोरलेन का निर्माण कराया गया है, कोहड़िया के समीप उक्त फोरलेन के किनारे थीम बेस प्रोजेक्ट आधारित सुंदर गार्डन निर्मित कराया गया है। नगर निगम के तत्वाधान में निर्माण एजेंसी ने गार्डन को बेहतर लुक देने के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया है, रात्रि के समय गार्डन का लाईटिंग सिस्टम उद्यान की खूबसूरती में चार-चांॅद लगा रहा है, वहीं उद्यान की क्लीनलेस, ग्रीनरी एवं हिरण आदि वन्य प्राणियों की जीवंत मूर्तियांॅ बरबस ही लोगों के मन को आकर्षित कर रही है। उद्यान में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे, मदार पारिजात के पेड़ सहित ’’ मोर-कोरबा ’’ का लाईटयुक्त आकर्षक व डिजायनिंग प्रदर्शन बोर्ड गार्डन की सुदंरता को बेहतर लुक दे रहा है, इस गार्डन में बच्चों के खेलकुद के लिए चिल्ड्रन जोन सहित पाथवे, गार्डनिंग, ड्रिकिंग वाटर आदि व्यवस्थाओं के साथ-साथ गार्डन को आक्सी जोन के रूप में विकसित किया गया है।
मन को बेहद आकर्षित करता है गार्डन- कोरबा निवासी हितेश कुमार परिवार सहित गार्डन पहुंचे हुए थे, उन्होने बताया कि मेरे बेटे ने गार्डन घूमने की इच्छा जाहिर की, मैं उसे लेकर आया हूॅं, कोरबा में दर्जनों उद्यान है किन्तु यह उद्यान एक अलग ही थीम पर बना है, जो अत्यंत सुंदर व आकर्षक है, यहॉं पर परिवार सहित आकर गार्डन का लुत्फ उठाना एक अलग ही आनंद दे रहा है। शहर के लिए बड़ी उपलब्धि- महाराणा प्रताप कोरबा निवासी श्रीमती नेहा मिश्रा भी परिवार सहित गार्डन पहुंची हुई थी, उन्होने कहा कि यह उद्यान बहुत ही सुंदर है, महिला, पुरूष, बच्चों सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र है, कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर बनाया गया यह सुंदर उद्यान हमारे कोरबा शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके लिए मैं निगम प्रशासन को धन्यवाद देती हूॅं।
शहर प्रवेश करते ही खूबसूरत एहसास- कोरबा निवासी कु. प्रियंका पारीख उद्यान देखने पहुंची हुई थी, उन्होने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि कोरबा में पहली बार ऐसा सुंदर उद्यान देख रही है, शहर प्रवेश करते ही एक खूबसूरत एहसास होता है तथा उद्यान की सुंदरता को देख कर मनमुग्ध हो जाता है।
कोरबा की शान है यह गार्डन- दर्री निवासी प्रदीप मिश्रा ने उक्त गार्डन की सुंदरता पर मुग्ध होते हुए कहा कि उद्यान निर्माण के पश्चात इस सड़क में चलने में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है, बहुत ही सुंदर उद्यान है तथा यह गार्डन कोरबा की शान है। इस उद्यान के निर्माण के लिए मैं राजस्व मंत्री, महापौर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं। उन्होने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस सुदंर उद्यान की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, हम उद्यान में आएं, इसका आनंद उठाएं किन्तु उद्यान को किसी प्रकार क्षति न पहुंचे, इस का पूरा ध्यान रखें, उन्होने जोर देकर कहा कि यह गार्डन कोरबा की शान है तथा इसे हम कोरबा की शान बनी रहने दें।
[metaslider id="347522"]